गौरेला पेंड्रा मरवाही: एक दिवसीय प्रवास पर जिला पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, करोड़ो के कार्यों का किया भूमिपूजन व लोकार्पण..

जिला जीपीएम में मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी ने करोड़ों के कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किये

गौरेला पेंड्रा मरवाही: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज जिले के प्रवास पर थे.. जहां नगर पंचायत गौरेला और नगर पंचायत पेंड्रा में प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल जी के द्वारा विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अधोसंरचना मद से बहुप्रतीक्षित नगर पंचायत गौरेला के मंगली बाजार एवं अंबेडकर नगर के डामरीकरण कार्य स्वीकृत राशि -50 लाख का लोकार्पण एवं वार्ड नं 14 बांधामुडा में अध्यक्ष निधी से 15 लाख तालाब सौंदर्यीकरण कार्य एवं वार्ड नं 13 शिकारी टोला में शिशु मंदिर में 3 लाख के बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य का भूमिपूजन छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व एवं प्रभारी मंत्री एवं डॉ के के ध्रुव विधायक मरवाही विधानसभा क्षेत्र, श्रीमती गंगोत्री राठौर अध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला के कर कमलों से किया गया।

जिला जीपीएम का गौरव बढ़ाने वाली कक्षा 10 वीं की छात्रा कु कहेफ अंजुम के द्वारा 98.12% अंक अर्जित कर जिले में प्रथम एवं छत्तीसगढ़ में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर मंत्री जी द्वारा छात्रा को बधाई देते हुए सम्मान किया गया एवं मंत्री महोदय द्वारा स्वेच्छा अनुदान से 25,000/- रूपए देने की घोषणा की गई।

पेंड्रा नगर पंचायत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण किये साथ में महत्वपूर्ण कार्यो का भूमिपूजन किये

मुख्य अतिथि मा जयसिंह अग्रवाल जी ने कहा कि नगर पंचायत गौरेला पेंड्रा में एवं जिले में समग्र विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे तीन साल के कार्यकाल में हमने सबसे पहले गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला का निर्माण किया है, छत्तीसगढ़ राज्य में इसी प्रकार पांच और नवीन जिले बन गए हैं जहां ओ एस डी की पदस्थापना भी हुई है, हमने राजस्व मामले में अमूल चूल कार्य किया है छत्तीसगढ़ राज्य में 87 नवीन तहसील का गठन किया गया है, जहां लोग उप तहसील के लिए तरसते थे छत्तीसगढ़ सरकार ने तहसील अनुविभागीय अधिकारी का गठन किया गया है।

राज्य के विकास में स्वास्थ्य, शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है इसके लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला गया जहां गरीब वंचित आदिवासी लोग अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला रहे हैं।

आज जिला जीपीएम एवं मरवाही में एस डी एम कार्यालय,कोटमी तहसील बनने से लोगों को अपने निजी कार्यों के लिए सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पडती है।लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में भारी संख्या में नगर पंचायत के नागरिक गणों की उपस्थिति रही। मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ने भी जिला जीपीएम के कार्यो में और तेजी लाने की बात कही

कार्यक्रम में विशेष रूप से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी जी, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल जी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेन्द्र शर्मा जी,श्रीमती अर्चना पोर्ते सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग, राकेश जलान अध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा, विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा, ज्ञानेंद्र उपाध्याय , प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह प्रशांत श्रीवास ,राकेश मसीह, मुद्रिका सिंह ,वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार अग्रवाल,मोहन साहू, खनिज न्यास सदस्य,अजय जायसवाल, गोवर्धन राठौर अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत गौरेला, गजमति भानू जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस, सहाना बेगम ब्लाक अध्यक्ष महिला कांग्रेस, मनीष दुबे प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस, श्रीकांत मिश्रा, संदीप जायसवाल उपाध्यक्ष नगर पंचायत गौरेला, अमोल पाठक पार्षद एवं ब्लाक अध्यक्ष गौरेला, लाल सिंह पार्षद, मोहित राजपूत पार्षद,दिलीप विश्वकर्मा पार्षद, ममता मार्को पार्षद, तुलसी पेंद्रो पार्षद, ठाकुर घनश्याम सिंह एल्डरमेन नगर पंचायत, प्रकाश अग्रवाल एल्डरमेन नगर पंचायत, सोनल जैन, हरीश राय, सुनीता तिमोथी, पप्पू नरवरिया, अमित पाठक,रवि राय,विजया धारवैया, चंदन अग्रवाल ब्लाक अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ,नगर पंचायत इंजीनियर ठालेंन्द्र ठाकुर, बंटी ठाकुर, रामप्रसाद,छोटू साहू,दिलीप, संतोष वर्मा उपसरपंच झगराखांड, सुरेश भानू , अन्य उपस्थित थे !