सीएसईबी प्लांट के कैंटीन में घुसा ज़हरीला नाग, लोहे के पाईप में फस गया था।*

 

बारिश का मौसम आते ही कोरबा जिले में लगातार सांपो का निकलना बड़ी संख्या में चालू हो गया हैं, जिसके कारण सर्प दंश की घटना भी सामने आते रेहती हैं पर साथ ही जिले में एक ओर सांपो को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ने का भी काम स्नेक रेस्क्यू टीम कर रही जिसके कारण कहीं न कहीं सर्प मृत्यु के साथ सर्प दंश की घटना में भी कमी देखने को मिल रहा, बारिश शुरू होते ही शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी साप बड़ी संख्या में निकल रहें, जिले के अलग अलग क्षेत्रों में सांप निकलने की सुचना मिलते ही रहती हैं, ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जिले में विद्युत आपूर्ति करने वाली सीएसईबी प्लांट में देखने को मिला, जिसके अन्दर एक कैंटीन संचालित है जहां एक ज़हरीला नाग एक पाईप में फस गया जिसके बाद वहा के संचालक के द्वारा स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को सूचना दी जिसके बाद जितेंद्र मौके पर पहुंचे और पाईप को कैंटीन से बाहर निकाला और साप को सुरक्षित रेस्क्यू कर डिब्बे में रखा तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली साथ ही लोगों ने जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

*जितेंद्र सारथी ने बताया एक खास बात* जितेंद्र सारथी ने बताया की उनको वहा बहुत ही मान सम्मान मिला, जहा एक ओर उनकी टीम की मेहनत को नज़र अंदाज़ करते हैं वही कैंटीन के संचालक के द्वारा सम्मान में कैंटीन आने पर निशुल्क भोजन करने की बात कहीं जिसे सुन कर जितेंद्र सारथी बेहद भावुक हुए और कहा इस मान सम्मान के लिए धन्यवाद।