गौरेला पेंड्रा मरवाही: कलेक्टर ने होली त्यौहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस और राजस्व अधिकारियों की ली बैठक..

कलेक्टर ने होली त्यौहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस और राजस्व अधिकारियों की ली बैठक

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही, 04 मार्च 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिले में होली त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आज कलेक्टोरेट अरपा सभा कक्ष में पुलिस और राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोई भी छोटी से छोटी घटना होने पर तत्काल उसका निराकरण करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.सी.एक्का, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह, एएसपी श्रीमती अर्चना झा, एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, सभी तहसीलदार सहित थानों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।