छत्तीसगढ़ चुनावी सुगबुगाहट के बीच मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव कर रहे क्षेत्र का लगातार भ्रमण…..
छत्तीसगढ़ चुनावी सुगबुगाहट के बीच मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव कर रहे क्षेत्र का लगातार भ्रमण…..
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहाट तेज हो गई है।सत्ताधारी कांग्रेस के सभी विधायक अब बजट सत्र के बाद अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गए है। हालांकि विधायकों का जीत हार तो बाद की बात है पहले तो कांग्रेस का टिकट मिलना ही उनके लिए लिटमेस टेस्ट है।हालांकि कांग्रेस आलाकमान द्वारा 35% सिटिंग विधायको की टिकट कटने की सुगबुगाहट ने विधायको मंत्रियों को पहले से ज्यादा और क्षेत्रों में सक्रिय कर दिया है।
हालांकि मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के बारे में कहा जाता है की वे 24 घंटे क्षेत्र में सबसे ज्यादा उपलब्ध रहने वाले विधायको में से एक हैं। हालांकि चुनावी सुगबुगाहट के बीच वे बजट सत्र के बाद अपने क्षेत्र मरवाही में पहले से और अधिक सक्रिय हो गए है और प्रतिदिन अपने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के भ्रमण में ही रहते हैं। विगत दिनों उन्होंने करसीवा और सालहेकोटा गांवों में चौपाल लगाई थी तो वही मरवाही के सुदूर कटरा बेलझिरिया, के लोगो से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और उनका निराकरण किया तो वही मगुरदा ग्राम में पेयजल की समस्या को तत्काल दूर करने के लिया अधिकारियो को निर्देश दिए और उखड़े हुए बिजली पोल की मरम्मत भी अपने सामने ही तत्काल करवाई।
वही मरवाही के दूरस्थ अंचल में स्थित अधियारखोह, डाहिबहरा, सलहेघोरी में जाकर लोगो से मिलकर उनका हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग का हुजूम भी उमड़ा रहा।भ्रमण के दौरान मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।