बजट से युवाओं के भविष्य को मिलेगी दिशा: अमन शर्मा जिलाध्यक्ष
बजट से युवाओं के भविष्य को मिलेगी दिशा: अमन शर्मा जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस
छत्तीसगढ़ का बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी है _छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 मार्च 2023 को 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ रूपए का भारी भरकम बजट पेश किया है. युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन शर्मा ने प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस बजट से युवाओं को , किसानों को सभी वर्गों के भविष्य को नई दिशा मिलेगी।
सीएम ने अपने बजट में इस बार छत्तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेज, जंगल सफारी, संग्रहालय निर्माण, अस्पताल निर्माण , सड़क, आंगनबाड़ी, मानदेय वृद्धि सहित अनेक मांगो को पूर्ण करते हुए बजट में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज का बजट स्वर्णिम अक्षर से लिखा जाएगा।
छत्तीसगढ़ सरकार ने सर्वजनों के लिए प्रस्तुत बजट हमेशा के लिए याद किया जाएगा। सरकार द्वारा लाभकारी बजट प्रस्तुत करते हुए छत्तीसगढ में कोई नया कर नही लगाया है, बल्कि अलग-अलग कार्यो के लिए करोड़ो का प्रावधान को शामिल कर ऐतिहासिक बजट प्रस्तुत किया है। शर्मा ने कहा की यह बजट छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य का बजट है।