गौरेला पेंड्रा मरवाही: इंटक के पदाधिकारियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग…

इंटक के पदाधिकारियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग…

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के गौरेला थाना प्रभारी के खिलाफ आज इंटक के पदाधिकारियों ने एसपी को ज्ञापन सौप कड़ी कार्यवाही की मांग की है ..

थाना प्रभारी पर क्या है आरोप ..

इंटक के पदाधिकारियों का आरोप है की गौरेला ब्लॉक (इंटक) अध्यक्ष दिलीप वाहने के साथ मारपीट करने वाले टेकराम यादव के खिलाफ़ कार्यवाही ना करते हुए गौरेला थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने अपनी मेहरबानी अपराधी के साथ दिखाते हुए दुसरे दिन झूठी रिपोर्ट इंटक के जिला अध्यक्ष इदरीश अंसारी के खिलाफ़ दर्ज करवा सबको चौकाने वाला कारनामा किया। पूरे मामले में अध्यक्ष से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि मैंने तो दोनो के झगड़े को शांत कराया जिसकी सारी वीडियो निकाय के सी सी टीवी पर देखी जा सकती है झगड़ा टेकराम यादव से दिलीप वाहने का हुआ था

और रिपोर्ट नगर पंचायत अध्यक्ष पति खुल्लु राठौर ने मेरे खिलाफ़ झूठी रिपोर्ट दर्ज कैसे कराया और थाना प्रभारी द्वारा बिना प्रारंभिक जांच के रिपोर्ट दर्ज कैसे कर लिया गया इससे तो साफ पता चलता है कि पहले हमारे संगठन के जिला कार्यालय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक को थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बिना किसी सूचना आदेश के पुलिस बल लाकर सील करवाने में निकाय की मदद की अब हमारे संगठन के पदाधिकारी दिलीप वाहने के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ़ कारवाई ना करते हुए उल्टा इंटक के जिला अध्यक्ष को ही फसाया जा रहा है।

पूरे मामले में संगठन के पदाधिकारीयो द्वारा एसपी को ज्ञापन सौंप थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है।