गौरेला पेंड्रा मरवाही: सटोरियों पर संरक्षण का नशा, पुलिस ही सुरक्षित नही…. सट्टा सरगना रवि जायसवाल ने आरक्षक पर किया हमला….

गौरेला पेंड्रा मरवाही: सटोरियों पर संरक्षण का नशा, पुलिस ही सुरक्षित नही…. सट्टा सरगना रवि जायसवाल ने आरक्षक पर किया हमला….

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में सटोरियों के सिर संरक्षण का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है। इसकी आए दिन गुंडागर्दी सामने आती रहती है। ताजा मामला गौरेला से आया है। जहां सटोरियों का सरगना रवि जायसवाल ने अपने 5 दोस्तो के साथ मिलकर पुलिस आरक्षक एवं उसके साथी की जमकर पिटाई कर दी। पेंड्रा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी जयप्रकाश पेन्द्रम पर गौरेला के सरगना सटोरिए रवि जायसवाल के द्वारा संघातिक हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है ,बताया जा रहा है की सटोरिया हमलावर रवि जायसवाल अपने चार-पांच साथियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मी एवं उसके साथी पर रॉड एवं लाठी से हमला कर दिया…जिनसे आरक्षक को गंभीर चोट लगी है..घटना कल देर रात की बताई जा रही है पूरे मामले की जांच जारी है..

दरअसल मामला पेंड्रा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी जयप्रकाश से जुड़ा हुआ है कल देर शाम लाठी और रॉड से उसके घर से कुछ ही दूरी पर जमकर पिटाई हो गई पिटाई के समय पुलिसकर्मी अपने रिश्तेदार हेमंत पोर्ते के साथ था आरोपियों ने उसे भी जमकर पीटा है। पीड़ित पुलिसकर्मी के अनुसार गौरेला के सारबहरा इलाके में रहने वाला रवि जायसवाल सटोरिया अपने चार पांच साथियों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर भाग खड़े हुए जिसके बाद पीड़ित पुलिसकर्मी 112 में भी घटना की जानकारी दी थी।।।।जिसके बाद तकलीफ बढ़ने पर वह जिला अस्पताल पहुचा इलाज करवाया। जानकारी के अनुसार उसके बाएं पैर में फ्रैक्चर बताया गया है हालांकि मामले में अब तक थाने में एफआई आर दर्ज की जानकारी नहीं मिली है..वही पुलिस के आला अधिकारी डाक्टरी मुलाहिजा एवं जांच के बाद पूरे मामले पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की बात कह रहे हैं पर इतना जरूर है कि इन दिनों जिले में जुआरियों और सटोरियों के हौसले बुलंद हैं यह उसकी परिणीति ही है कि ऐसे अपराध में लिप्त व्यक्ति दल बल के साथ हमला कर रहे हैं….