कोरिया : कोविड टीकाकरण महाभियान में सप्ताहभर में लगे 85 हजार से ज्यादा टीके, 4 लाख का आंकड़ा पार
कोरिया::-कलेक्टर की जनता से अपील – आप लोगों की सक्रिय सहभागिता से ही जिला कोरोना से सुरक्षित होगा, टीकाकरण अवश्य करवाएं’
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के कुशल मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत के निर्देशन में कोविड टीकाकरण महाभियान के छठवें दिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 हज़ार 576 टीकाकरण किये गये। 20 सितम्बर से शुरू हुए टीकाकरण में सप्ताहभर में 85 हज़ार 370 कोविड टीके लगाये गये हैं। दोनों डोज़ मिलाकर अब तक जिले में कुल 4 लाख टीकाकरण का आंकड़ा पूरा कर लिया गया है। इसमें पहला डोज 3 लाख 1 हजार 527 तथा दूसरा डोज 99 हजार 135 शामिल है।
गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं का भी होगा टीकाकरण – शासन एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं का भी टीकाकरण किया जाना है। कलेक्टर श्री धावड़े ने सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को महिलाओं को भी प्रेरित करने के निर्देश दिए।
’अपील’
कलेक्टर श्री धावड़े ने सभी लोगों से अपील की है कि स्वयं को, अपने परिवार को और अपने कोरिया जिले को कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित करने के लिए टीका अवश्य लगवाएं। वैश्विक महामारी से चल रही इस जंग को जीतने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
इन स्थानों पर कोविड टीके लगाए जा रहे हैं –
विकासखंड बैकुण्ठपुर में बनाए गए वैक्सीनेशन साइट्स में जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर, सीएचसी पटना, शहरी पीएचसी चरचा, एचडब्ल्यूसी शिवपुर, पीएचसी नगर, मनसुख, बरपारा, बुढ़ार, टेंगनी, एचडब्ल्यूसी गिरजापुर, रनई, डुमरिया, सोरगा, एसएचसी टेंगनी, एचडब्ल्यूसी तेंदुआ, करजी, छिंडिया, अमहर, मुरमा, बरदिया, महोरा, पुटा, झरना पारा, कसरा, आमापारा, सरभोका, एचडब्ल्यूई गोल्हाघाट, एचडब्ल्यूसी गदबदी, छरछा बस्ती, बिसनपुर, खरवत, रटगा, शिवपर, जगतपुर, सरडी, मोदीपारा, देवरी, खांडा, आनी, कंचनपुर, सागरपुर, ओड़गी, केनापारा, अमरपुर, सरईगहना, सलका, मझगवां, चिल्का, एचएससी मनसुख, एसईसीएल पाण्डवपारा, नगरपालिका शिवपुर चरचा।
विकासखंड खड़गवां में पीएचसी खड़गवां, सल्का, उधनापुर, पोड़ीबचरा, रतनपुर, बड़ेसाल्ही, बंजारीडांड़, चिरमी, एचडब्ल्यूसी मेरो, जरौंधा, बैमा, कटकोना, आमाडांड़, अखराडांड़, बोड़ेमुड़ा, गेजी, दुबछोला, सोंस, मेण्ड्रा, सैंदा, गिद्धमुड़ी, बरदर, सांवला, तोलगा, बड़ेकलुआ, ठगगांव, पटमा, जिल्दा, भरदा, फुनगा, पैनारी, करवा, कोड़ा, बेलबहरा, बारी शामिल हैं।
नगरीय क्षेत्र चिरमिरी में शहरी एसईसीएल कोरिया, डोमन हिल, छोटीबाज़ार, सीएचसी बड़ीबाज़ार, पीएचसी हल्दीबाड़ी, पोड़ी, खड़गवां, बंजारीडाण्ड, सलका, उधनापुर, रतनपुर, पोडिबचरा, बड़ेसाल्ही, आरएचके चिरमिरी खड़गवां, शामिल हैं। इसी तरह विकासखंड सोनहत में सीएचसी सोनहत, पीएचसी रामगढ़, भैंसवार, बोड़ार, कटगोड़ी, एसएचसी भैंसवार पाराडोल, सलगावाकल, बेलिया, केशगवां, बसवाही, ओडारी, चकडांड, धुम्माडाण्ड, पलारीडाण्ड, भगवतपुर, कदना, दसेर, सलगवांखुर्द, आनंदपुर, सिंघोर, उजावन, देवतीडाण्ड, दामुज, पुसला, नौगई मधौरा, बेलार्ड मझोरटोला, घुघरा, कुशमहा, रजौली, सुंदरपुर, कुशहा, अकलासरई, पंचायत भवन तंजरा, दामुज तथा मधला को वैक्सीनेशन साइट बनाया गया है।
विकासखंड जनकपुर में सीएचसी जनकपुर, पीएचसी बहरासी, माड़ीसरई, कोटाडोल, भरतपुर, कुंआरपुर, जमथान, कमर्जी, बरेल, हरचौका, फुलझर, बड़गांवकला, चिड़ौला, सिगरौली, बड़वाही, डामरहा, देवगढ़, सिर्री, गोधौंरा, तोजी, कोईलरा, उमरवाह, रामगढ़, जनकपुर, भगवानपुर, च्यूल, चांटी, नेरुआ, खमरौंद, घघरा, मैनपुर, मुर्किल, देवसिल, जुईली शामिल है।
विकासखंड मनेंद्रगढ़ में सीएचसी मनेंद्रगढ़ ,पीएचसी केल्हारी, नागपुर, बिहारपुर, बंजी, बेलबेहरा, लेदरी, खोगापनी, एचडब्ल्यूसी बरबसपुर, कछौड़, उजियारपुर, मोरगा, लाई, ताराबहरा, रोकड़ा, महाई, केल्हारी, घाघरा, पसौरी, दोड़की, डुगला, पहाड़हंसवाही, दिहुली, कठौतिया, सिरोली, कोठारी, परसगढि, छिपछीपी, पाराडोल, चनवारीडांड, सेंट्रल हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़, शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ को, पंचायत भवन मूसर, सोनहरी, पेंड्री, डोमनापारा, यूनियन क्लब झगराखांड, राधाकृष्ण मंदिर लेदरी, सामुदायिक भवन खोगापनी वैक्सीनेशन साइट बनाया गया है।