सब्जी विक्रेताओं के मनमानी दाम में लगाम लगवाए प्रशासन/गरीब ,माध्यम वर्गीय परिवार की कमर टूट रही मनमानी दाम देकर

स्याही मुड़ी_लॉक डाउन में बड़े सब्जी ओर फलो के दाम ने मध्यम वर्गीय परिवार का कमर तोड कर रख दिया है।
सब्जियों के मनमानी दाम ने आम इंसान को सोचने मे मजबूर कर दिया है कि वो आसमान के दाम को छूने वाली सब्जियां कैसे खाए।

जब न्यूज़ टीम को सब्जियों के दाम सुनने को मिला तो दात  ही खट्टे  हो गय ,जहां एक नींबू दो से ₹3 मिलने चाहिए वही एक नग नींबू की कीमत ₹10 बताई जा रही है ।

लौकी की भी दाम मनमानी बताए जा रहे हैं।लौकी सब्जी वाले की मर्जी पर तय होता है कि वह कितने में देगा।

जहां टमाटर की कीमत ₹10 है वहां टमाटर की कीमत ₹ 15 से ₹20 बताई जा रही है।

बरबटी की कीमत 20 से ₹25 किलो है वहां 20 से ₹25 में एक पाव में दिए जा रहे हैं।

गरीब वर्ग का परिवार आलू की सब्जी तक ही सीमित हो गया है।
उसे दूसरी सब्जी खाने के लिए दस बार सोचना पड़ रहा है।
ऐसे मैं प्रशासन को चाहिए कि कोराना के लॉक डाउन की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए आसमान छू रहे सब्जियों के दाम में थोड़ी लगाम लगाएं।