मडवामौआ मे 6 ऐसे लोग जो 45 वर्ष के उम्र से अधिक है एवं उन्होने कोविड वैक्सिन नही लगवाई थी। एसडीएम महोदया के निर्देश पर तहसीलदार दर्री द्वारा ग्राम मडवामौआ मे कैम्प लगाकर 6 लोगो का वैक्सिनेशन करवाया गया।

कोरबा_

एसडीएम महोदया के निर्देश पर ग्राम मडवामौआ मे कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए तहसीलदार दर्री द्वारा ग्राम मडवामौआ को कंटेनमेन्ट जोन बनाया गया एवं सभी कोविड धनात्मक लोगो को दवाईयो का वितरण तथा जो लोग कोविड धनात्मक नही है उन्हे प्रोफाइल एक्सेस दवाईयो का वितरण किया गया ।
साथ ही मडवामौआ मे 6 ऐसे लोग जो 45 वर्ष के उम्र से अधिक है एवं उन्होने कोविड वैक्सिन नही लगवाई थी। एसडीएम महोदया के निर्देश पर तहसीलदार दर्री द्वारा ग्राम मडवामौआ मे कैम्प लगाकर 6 लोगो का वैक्सिनेशन करवाया गया।
साथ ही एसडीएम महोदया द्वारा जनपद सीईओ को मितानिन एवं आगनबाडी सूपरवाइजर तथा कार्यकरता एवं सहायिका के माध्यम से ग्राम मडवामौआ मे राशन वितरण के निर्देश दिये तथा ग्राम मे पानी की समस्या होने पर टैकर के माध्यम से लोगो के घरो तक पानी का वितरण करवाया गया।