कटघोरा को जिला बनाओ अभियान समिति का आज 51 वां दिन/साहू समाज ने कटघोरा को जिला बनाए जाने हेतु दिया पूरा समर्थन

कोरबा: कटघोरा को जिला बनाओ अभियान समिति का आज 51 वां दिन जिसमे साहू समाज कटघोरा के द्वारा कटघोरा को जिला बनाये जाने हेतु अपना समर्थन दिया तथा समाज के प्रमुख के द्वारा अपने उद्बोधन दिया गया की कटघोरा बहुत ही प्रचीन तहसील है कटघोरा बहुत पहले ही जिला का दर्जा मिलना था लेकिन आज तक कटघोरा जिला नही बनाया गया हम साहू समाज की सरकार से निवेदन करते है की कटघोरा को 1 नवम्बर को जिला का दर्जा दिये जाने की मांग करते है साहू समाज के द्वारा यह भी कहा गया की जब तक कटघोरा जिला ना बन जाये तब तक इस आन्दोलन को समर्थन देते रहगे जिसमे साहू समाज के युवा जिलाध्यक्ष रवि साहू, मुरली मनोहर साहू वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद,समाज के अध्यक्ष भारत भूषण साहू, गोर्वधन साहू,रामभुवन साहू,पु्न्नुलाल साहू सत्य प्रकाश साहू,शेखर साहू,राजीव लोचन साहू,कौशल साहू ,सुशील साहू, अनील साहू, लोकेश साहू,तुषार साहू, रामनारायण साहू, लक्ष्मण साहू,उमेश साहू , नोटरी शंकर साहू , लक्ष्मी साहू तथा अधिवक्ता संघ के सदस्य अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर मिश्रा ,नरेश साहू,संतोष जायसवाल ,पवन जायसवाल, शोधन देवागन, तेज प्रकाश, रवि आहुजा, सजंय जायसवाल सुरेश केडिया,राम शंकर जायसवाल ,अनील जायसवाल, संजय केला, विष्णु चतुर्वेदी, अशोक गौरहा, रवि दत्ता, अशोक ताम्रकार ,भुनेश डिक्सेना, अरविन्द गोभिल,युवराज जायसवाल, एवं पत्रकार बन्धू ,शाशिकांत डिक्सेना, एव उनके साथी उपस्थित रहे !