मरवाही की महिला थाना प्रभारी लता चौरे की दादागिरी, निर्दोष बीमार महिला को डंडे से पीटा…

मरवाही की महिला थाना प्रभारी लता चौरे की दादागिरी, निर्दोष बीमार महिला को डंडे से पीटा…

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही महिला थाना प्रभारी लता चौरे की दादागिरी का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी लता चौरे ने बिना कारण एक बीमार महिला की जमकर पिटाई कर दी है। यह सब महिला के परिजनों के सामने सार्वजनिक पर होता रहा। पीड़ित महिला सदमे में है की आखिरकार उसका क्या गुनाह था ? पुलिस वाले बता नहीं पा रहे हैं। पीड़ित ने उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।

दरअसल मरवाही थाना प्रभारी लता चौरे पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है , जहां आरोप है की मरवाही टीआई ने ग्राम पंचायत तेंदूमुड़ा के बरटोला में घर में घुसकर बीमार महिलाओं को डंडे से जमकर पीटा है जिसमे महिलाएं गंभीर रूप से चोटिल है।

पीड़ित महिला ममता साहू पति दिनेश साहू ने बताया की मरवाही के बरौर में वह अपने पति के साथ इलाज करवाने के लिए आई थी इलाज करवाने के बाद वापसी में तेंदुमुड़ा के बरटोला में अपने बुआ के यहाँ रुकी थी , इतने में मरवाही की महिला थाना प्रभारी महिला टीआई अपने स्टॉफ के साथ आई और किसी मामले की पूछताछ को लेकर महिलाओं की डंडे से जमकर पिटाई कर दी…पूरे मामले में उच्च अधिकारी जांच कर कार्यवाही की बात कर रहे है

गौरतलब है की एक महिला थाना प्रभारी द्वारा एक महिला को बिना किसी वजह के डंडे से पीटना काफी शर्मनाक है, साहू समाज की महिला के साथ मारपीट होने की वजह से समाज के अलावा पूरे जिले में पुलिस की इस कार्यवाही के खिलाफ रोष व्याप्त है,बता दे की इस थाना प्रभारी के खिलाफ क्षेत्र में अवैध रेत वसूली से लेकर अन्य तरीके की वसूली की शिकायत लगातार जारी है । जिसपर अब कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है।

पुलिस के बड़े अधिकारी एक तरफ अच्छी छवि बनाने के लिए जनसंवाद कर रहे हैं और उनकी समस्या दूर करने के लिए अपने मोबाइल नंबर शेयर कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस के ही कुछ अधिकारी आम जनता की बात सुनने के बजाए उन्हें बिना कारण गाली-गलौज दे रहे हैं डंडे से मारपीट कर रहे हैं। साहू समाज के पदाधिकारियो ने कहा की छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री को पूरे मामले से अवगत करवाकर कड़ी कार्यवाही की मांग की जायेगी।

मरवाही विधायक डॉ ध्रुव 

मरवाही विधायक ने इस शर्मनाक घटना की कड़ी निंदा की है और मामले की जांच करवाकर कार्यवाही की बात कही है।

मामले में जनप्रतिनिधियों ने कहा एक बीमार महिला जो की इलाज के लिए अपने रिश्तेदार के यहां आकर रूकी थी उसे प्रताड़ित करते हुए डंडे से पीटा गया जो की काफी शर्मनाक एवं निंदनीय घटना है,थाना प्रभारी पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

घटना के संबंध में जीपीएम एसपी ने जांच कर उचित कार्यवाही की बात कही है।