गौरेला पेंड्रा मरवाही: माता कर्मा की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजन का निर्णय..

गौरेला पेंड्रा मरवाही: माता कर्मा की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजन का निर्णय..

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में भक्त माता कर्मा जयंती जो कि 18 मार्च को होना है इसी परिपेक्ष्य में सर्वप्रथम तहसील मरवाही में नर्मदा खंड साहू समाज की जिला नेतृत्व की सफल बैठक दानी कुंडी में श्याम सुंदर साहू के प्रतिष्ठान में संपन्न हुआ, जिसमें दानी कुंडी, मरवाही, सेमर दरी, सिंगार बहरा एवं आसपास के सभी ग्रामों से साहू समाज के प्रबुद्ध जन अपनी उपस्थिति देकर बैठक को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।

एवं सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा की आरती पूजन के पश्चात 18 तारीख को होने वाला माता जी की जयंती के बारे में विचार विमर्श कर बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने की आश्वासन देकर अर्थ दान में सभी सामाजिक बंधुओं का अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ, तत्पश्चात तहसील कोटमी में सम्मानीय सामाजिक बंधुओं का एवं मातृशक्तियों का बहुमूल्य समय बैठक में प्राप्त हुआ और सर्वप्रथम भक्त माता कर्मा जी की आरती पूजन के पश्चात 18 मार्च को माता रानी का जयंती के बारे में विचार विमर्श हुआ,

जिसमें पिछले साल से और अच्छे से इस वर्ष माता कर्मा जयंती मनाने का निर्णय एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, सभी सामाजिक बंधुओं द्वारा बढ़-चढ़कर अर्थ दान किया गया और सभी सामाजिक बंधुओं द्वारा सपरिवार माता रानी के जयंती में सम्मिलित होने के लिए आश्वासन दिया गया,

बैठक में मुख्य रूप से नर्मदा खंड साहू समाज के जिलाध्यक्ष श्री रमेश साहू जी, जिला सचिव श्री विश्वनाथ साहू जी, कोषाध्यक्ष श्री विजय साहू जी, तहसील पेंड्रा अध्यक्ष श्री आनंद साहू जी, तहसील कोटमी अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार साहू जी, श्री ललित साहू जी, नर्मदा खंड महिला साहू समाज के जिला अध्यक्ष श्रीमती भारती अशोक साहू जी, श्रीमती शारदा रमेश साहू जी, श्रीमती ममता हरिकिशन साहू जी, श्री दुर्गा प्रसाद साहू जी, श्री राजकुमार साहू जी, श्री रमेश कुमार साहू जी, श्री अशोक साहू जी बिलासपुर श्री सुरेश कुमार साहू जी, श्री दुर्गेश साहू जी, श्री राम कुमार साहू जी,

श्री अशोक कुमार साहू जी, श्रीमती पुष्पा साहू जी, श्रीमती भारती रामकुमार साहू जी, श्रीमती संगीता राजेश साहू जी, श्री विकास साहू जी, श्री शुभम साहू जी, श्री अनुज साहू जी, श्री जय साहू जी, श्रीमती सीतू कृष्ण कुमार साहू जी, एवं समाज के विशिष्ट जनों के उपस्थिति में आज के बैठक का सफल समापन किया गया । वही तहसील मरवाही की बैठक में उपस्थित मुख्य रूप से मरवाही तहसील अध्यक्ष श्री दिलीप साहू जी, श्री श्याम सुंदर जी साहू, श्री देव नारायण साहू जी,

श्री राम खिलावन साहू जी, श्री लक्ष्मी नारायण साहू जी,श्री अनिल साहू जी, श्री संजय साहू जी, श्री सुबे लाल साहू जी, श्रीमती रेखा संतोष साहू जी, श्रीमती सुबे लाल साहू जी, श्रीमती निधि संदीप साहू जी एवं ग्राम के सम्माननीय समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में आज की बैठक पूरी तरह से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।