एस ई सी एल दीपका क्षेत्र,स्नेह मिलन को बनाएगा आइसोलेशन वार्ड, कोरोना रोगियों को किया जाएगा भर्ती*

दीपका नितेश शर्मा
*फिलहाल 25 बिस्तरों की व्यवस्था*
========
एसईसीएल दीपका क्षेत्र के द्वारा कोविड-19 से बचाव के लिए आइसोलेशन वार्ड की स्थापना की जा रही है। इसकी तैयारी की जा रही है दीपका क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके चंद्राकर ने आइसोलेशन वार्ड को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। जिसमें कोरोना संक्रमित हुए लोगों को रखा जाएगा आइसोलेशन वार्ड को प्रगति नगर के स्नेह मिलन में स्थापित किया जाएगा। जहां 25 बिस्तरों की व्यवस्था फिलहाल की जा रही है। एसईसीएल दीपका क्षेत्र का कोई भी कर्मचारी एवं प्रगति नगर आवासीय परिसर में रहने वाले नागरिकों को अगर कोरोना पॉजिटिव होता है तो उन्हें प्रगति नगर के स्नेह मिलन आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा जहां उनका उपचार होगा। वर्तमान समय में कोरोना के रोगियों को अपने अपने आवासों में होम आइसोलेशन में रखा गया है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने सभी औद्योगिक संस्थानों विशेष रुप से बालको, एनटीपीसी, सीएसईबी, एसईसीएल को अपने-अपने क्षेत्र में आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने का निर्देश जारी किया है। दीपका क्षेत्र के सभी श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी एसईसीएल प्रबंधन से कोरोना रोगियों के लिए सर्व सुविधा युक्त आइसोलेशन वार्ड बनाने का आग्रह किया है।