गौरेला पेंड्रा मरवाही : विधायक डॉ केके ध्रुव ने मरवाही विधानसभा के गांगपुर गौठान पहुंचकर की गोवर्धन पूजा

गौरेला पेंड्रा मरवाही: भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ की विभिन्न परंपराओं व त्योहारों को जीवंत कर रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ के विभिन्न तीज त्योहारों के प्रति संवेदनशील हैं और उनमे बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं।छत्तीसगढ़ सरकार के इन्हीं परम्पराओ का अनुसरण करते हुये आज सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में गोवर्धन पूजा के साथ ही गौठानो में गायों की पूजा की जा रही है। राजधानी रायपुर में भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोवर्धन पूजा कर परंपरागत सोटा भी हाथो में खाया।छत्तीसगढ़ सरकार के इसी परंपरा को निर्वहन करते हुए विधायक डॉ केके ध्रुव ने मरवाही विधानसभा के गौरेला ब्लॉक के ग्राम गांगपुर के आदर्श गौठान में पहुंचकर गोवर्धन पूजा में भाग लिया और गौरी गौरा के साथ ही गाय की पूजा की। इस अवसर पर मरवाही विधायक माननीय डॉ केके ध्रुव ने मुख्यमंत्री भुपेस बघेल के संदेश का वाचन किया और गौठान व गायों के महत्व को समझाया।इस अवसर पर डॉ केके ध्रुव ने कहा कि गौठान के विकास से गांव का विकास होगा और गांवो के विकास से देश का विकास होगा। उन्होंने गांवो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गौठानो को उन्नत करने पर बल दिया। डॉ ध्रुव ने कहा कि गौठानो से बने खाद व वर्मीकम्पोस्ट से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा और लोगो को स्वच्छ अन्न मिलेगा जिससे उनको कोई गंभीर बीमारी नही होगी। उन्होंने कहा कि गौठान के माध्यम से लोगो को रोजगार मिल रहा है और महिलाएं आत्म निर्भर बन रही हैं।उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों की मांग पर गौठान के मरम्मत के लिए 1.50 लाख रुपये की स्वीकृति विधायक मद से की। इसके साथ ही उन्होंने गांगपुर में सामुदायिक भवन निर्माण, बाउंड्रीवाल निर्माण व सड़क निर्मण की भी स्वीकृति दी।इस कार्यक्रम में विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जनपद पंचायत गौरेला के अध्यक्ष ममता पैकरा, जनपद सदस्या मोनिका कोरी,सरपंच राधा बाई, धनौली के सरपंच जीवन सिंह रौतेल,कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय,मुद्रिका सिंह,जनपद पंचायत के सीईओ संजय शर्मा,पीओ सुनील श्राफ के अलावा सचिव उमाशंकर उपाध्याय सहित अनेक जनप्रतिनिधि व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।