मुरारी से जब बात हुई तो पुलिस के ऐसे व्यवहार को देखकर के वह बहुत ही आभार व्यक्त करता नजर आया,,,,देखिए आगे की खबर
बालको_सिमरन गार्डिया_
नाम मुरारी साहू जो कि दोनों पैरों से दिव्यांग है, तथा जीवन में कई बुरी परिस्थितियों का सामना करते हुए आगे बढ़ रहा है।
मुरारी अपने कठिन परिस्थिति में भी हार नहीं मानते हुवे चॉइस सेंटर चला रहा है।
देखने वाली बात यह है कि ,कई लोग बेरोजगारी का मार झेल रहे हैं तथा रोजगार को लेकर रोना रो रहे हैं।
वहीं मुरारी ने अपना आत्मविश्वास नहीं खोया।
अपनी परिस्थिति को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और दूसरों के लिए भी एक प्रेरणा का कारण बना हुआ है।
मुरारी का हौसला बुलंद देखकर लोगों को सीख मिलती है कि किसी भी चीज के लिए यदि प्रयासरत रहें तो निश्चय ही सफलता मिल सकती है।
जानिए कि किस तरह से पुलिस प्रशासन ने संवेदना दिखाते हुए मुरारी हौसला बढ़ाया।
थाना में मुरारी अपने चरित्र प्रमाण पत्र के लिए परेशान होते नजर आया ।
जिसकी जानकारी बाल्को थाना प्रभारी राकेश मिश्रा को मिली तत्काल उन्होंने मुरारी की हौसला अफजाई करते हुए ,उसे एसपी ऑफिस में जाकर आवेदन देने को कहा।
एसपी ऑफिस में डीएसबी निरीक्षक विवेक शर्मा के निर्देश से बिना कुछ देरी किए मुरारी की तत्काल आवेदन को स्वीकार किया गया।
बाल्को थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के सानिध्य में चरित्र प्रमाण दिया गया।
बालको थाना प्रभारी एवं डी. एस. बी. निरीक्षक विवेक शर्मा ने जिस तरह से मुरारी को तत्काल प्रमाण पत्र से संबंधित कार्य को एक ही दिन में किया गया, जिससे कि वह अपने चॉइस सेंटर के कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ कर सके वह बहुत सराहनीय है।
अक्सर हमें पुलिस प्रशासन की बहुत ही कड़ी छवि देखने को मिलती है ,
परंतु जब इस तरह से हृदयस्पर्शी मदद पुलिस के द्वारा की जाती है, तब पुलिस प्रशासन के प्रति ऐसे लोगों का हृदय में आभार उत्पन्न होता है।
मुरारी से जब बात हुई तो पुलिस के ऐसे व्यवहार को देखकर के वह बहुत ही आभार व्यक्त करता नजर आया।