महज कुछ घंटों में रेस्क्यू किए गए 1 दुर्जन से अधिक सांप… रेस्क्यू टीम ने कहा मानो बाड़ सी आ गई सांपो की।
कोरबा
बुधवार का दिन रेस्क्यू टीम के लिए थका देने वाला और दमेहनत भरा दिन साबित हुआ, मौसम का मिजाज बदले ही मानो सांपो की बाड़ सी आ गाई, स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी ने बताया की जो रेस्क्यू सुबह से चालू हुआ हैं थामने का नाम नही ले रहा जबकी अभी मात्र 12 ही बजे हैं पूरा दिन बाकी हैं अभी , अलग अलग क्षेत्रों से लगातार रेस्क्यू कॉल आ रहे थे जिसको एक एक कर रेस्क्यू किया गया, जितेंद्र सारथी ने बताया हमारी टीम मेहनत के लिए कभी पीछे नहीं हटती और न ही कभी आगे हटेगी, अभी कुछ दिनों से रात में भी लगातर रेस्क्यू कॉल आ रहे जिसको रेस्क्यू भी किया जा रहा, हालात ऐसे हैं की हमको महज 2 या 3 घंटे ही आराम करने को मिल रहा, हमारी टीम के लिए बहुत अच्छी बात हैं की जिले के लोग हम पर विश्वास करते है और हमको उनके विश्वास पर खरा उतरना हैं, आज जहा सीतामढ़ी में विशाल काय अजगर दिखा जिसको देख सभी डर गए तुरंत सूचना जितेंद्र सारथी को दी जिसके बाद वाहा पहुंच रेस्क्यू किया गया, तुरंत बाद मुड़ापार कचड़ा सफाई केन्द्र में साप निकलने की सुचना मिली वहा पहोंच पहुंच रेस्क्यू किया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सास ली , इसी तरह दरी क्षेत्र के रूमगरा, खरमोरा, सीतामढी, तहसील कार्यालय और रामपुर में लगातर रेस्क्यू किया गया, सारथी की माने तो कुछ घंटों में इतनी बड़ी तादाद में साप निकलना आश्चर्य की बात हैं, हमारी टीम बीना खाए पिए सुबह से अपने काम में लग जाती हैं, कोरबा जिले के लोगों को विश्वास हैं रेस्क्यू टीम हमारी मदद पुरी निष्ठा से करेंगी इसी को देखते हुए जितेंद्र सारथी की टीम लगातार अपनी सेवाए निरंतर दे रहीं।