कटघोरा- नही थम रहा है हाथी के मौत का मामला जिम्मेदार डीएफओ शमां फारूकी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने खोला मोर्चा भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी का अड्डा बना वनमंडल कटघोरा डीएफओ पर एफआईआर की मांग

कटघोरा- जिले में हाथियों की मौत थम नहीं रही। अभी डेढ़ माह के हाथी के बच्चे की केंदई वन परिक्षेत्र के लमना पहाड़ के नीचे तालाब में डूबकर मौत का मामला जांच और सवालों में घिरा है कि कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में एक और बच्चे की डूबने से मौत की घटना हो गई। इस घटना ने कटघोरा वन मंडल के डीएफओ से लेकर अधीनस्थों की लापरवाही की फिर से पोल खोली है।

ताजा घटना पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के पंचायत पोड़ीखुर्द-लाद-घुँचापुर के मध्य जंगल मे स्थित दलदली नाला का है। आज सुबह गांव के शिव सिंह ने नाला के किनारे हाथी के इस बच्चे की लाश देखी। सूचना बाद यहां स्थानीय वन अमला पहुंच चुका है। घटना ने कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में हाथियों और उनके बच्चों की लगातार मौजूदगी व हाल ही में हुई मौत के बाद भी इनकी निगरानी में अनदेखी की लापरवाही फिर उजागर की है।

वही युवा कांग्रेस पालीतानाखार विधानसभा अध्यक्ष रवि कशयप ने मोर्चा खोल दिया है रवि कश्यप ने बताया कि वन मंडल अधिकारी समा फारूकी के ऊपर तत्काल एफ आई आर दर्ज होना चाहिए 1 हफ्ते के अंदर दो बेबी एलीफेंट की मौत का मामला गंभीर है और डीएफओ समा फारुकी एनीकट तालाब निर्माण के भ्रष्टाचार में डूबी हुई है वन मंडल में जमकर धांधली चल रही है हाथी रहवासी क्षेत्र के नाम पर करोड़ों रुपया का बंदरबांट दिए को समा फारूकी ने कर दिया विधानसभा अध्यक्ष रवि कश्यप ने बताया कि अगर डीएफओ समा फारूकी के ऊपर गैर इरादतन हत्या का मामला है तत्काल एफ आई आर दर्ज हो