गौरेला पेंड्रा मरवाही: निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए 26 मार्च तक आवेदन आमंत्रित.
निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए 26 मार्च तक आवेदन आमंत्रित
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 मार्च 2023/ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जिले के युवक-युवतियों को आईटीआई गौरेला में डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर का निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 26 मार्च तक शासकीय आईटीआई, गौरेला में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण हेतु शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण, आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष तक होना चाहिए। यह प्रशिक्षण 4 माह का होगा तथा पूर्णतः निशुल्क है। अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अवधि में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।