गौरेला पेंड्रा मरवाही: दिव्यांग रामदयाल को कलेक्टर ने दिलाई मोटराइज्ड ट्रायसायकल..
दिव्यांग रामदयाल को कलेक्टर ने दिलाई मोटराइज्ड ट्रायसायकल
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 मार्च 2023/ जनपद पंचायत गौरेला के ग्राम तरईगांव निवासी दिव्यांग श्री रामदयाल मराबी की मांग पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें मोटराइज्ड ट्रायसायकल दिलाई। 31 वर्षीय श्री मराबी 85 प्रतिशत अस्थि बाधित दिव्यांग हैं। उन्हे जीविकोपार्जन के लिए सब्जी व्यवसाय हेतु समान लाने-लेजाने में परेशानी होती थी। उन्हे समाज कल्याण विभाग की सहायक उपकरण प्रदाय योजना के तहत तत्काल मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदाय किया गया। साथ ही यूनिक आईडी कार्ड प्रदाय किया गया एवं विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन भी प्रदाय किया जा रहा है। दिव्यांग हितग्राही श्री रामदयाल मराबी ने मोटराइज्ड ट्रायसायकल मिलने पर कलेक्टर सहित जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग जे.के. श्रीवास्तव एवं पुनर्वास सहायक कोमल सोनी उपस्थित थे।