गौरेला पेंड्रा मरवाही: यातायात नियमों के अनुरूप नहीं पाए जाने पर रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड से चलने वाले यात्री वाहनों को जारी किया गया नोटिस..
यातायात नियमों के अनुरूप नहीं पाए जाने पर रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड से चलने वाले यात्री वाहनों को जारी किया गया नोटिस
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 मार्च 2023/जिला परिवहन अधिकारी द्वारा यातायात नियमों के अनुरूप नही पाए जाने पर आज रेल्वे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड से चलने वाले यात्री वाहनो को नोटिस जारी किया गया। सभी यात्री वाहनो की चेकिंग की गयी जिसमें अधिकतर वाहनो में फ़िट्नेस प्रमाण पत्र, टैक्सी पर्मिट प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज नहीं पाए गए। वाहन स्वामियों को दस दिवस के भीतर टैक्सी पर्मिट, फ़िट्नेस सहित अन्य दस्तावेज दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए गए। साथ ही भविष्य में बिना टैक्सी पर्मिट, फ़िट्नेस के वाहन पाए जाने पर चलानी करवाही करने की चेतावनी दी गयी। मौके पर बीस वाहन बिना परमिट फ़िट्नेस के संचालित पाए गये। वाहन चेकिंग की कार्रवाई में ज़िला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा सहित हीरालाल ध्रुव, नगर सैनिक दुर्गेश कुमार एवं रामकुमार ठाकुर शामिल थे।