समस्या: एक इंजीनियर के भरोसे कटघोरा जनपद के सभी पंचायतें..
समस्या: एक इंजीनियर के भरोसे कटघोरा जनपद के सभी पंचायतें..
जनपद पंचायत कटघोरा के 53 ग्राम पंचायतों में कई निर्माण कार्य एक ही सब इंजीनियर के भरोसे चल रहे हैं। जिसके चलते निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सरपंचों का कहना है कि एक ही सब इंजीनियर होने के कारण पंचायतों का सही समय पर मूल्यांकन नहीं हो रहा, सीसी जारी नहीं हो पा रहा और किसी भी काम के लिए समय पर प्राक्कलन तैयार नहीं हो रहा है जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से मिलकर इंजीनियर न होने की समस्या से अवगत कराया था जिस पर जनप्रतिनिधियों ने जिले के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर जल्द से जल्द व्यवस्था कराने की बात कही थी।
इस संबंध में बड़े जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अपने क्षेत्र के विधायक से मिलकर सरपंच संघ के माध्यम से इंजीनियर की जल्द व्यवस्था करने के लिए मिलकर अवगत कराएंगे और जनपद पंचायत कटघोरा में इंजीनियर पदस्थ कराने के लिए निवेदन करेंगे।