प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव अंकिता वर्मा आज कटघोरा प्रवास पर 

प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव अंकिता वर्मा कटघोरा प्रवास पर 

कटघोरा: छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव व कटघोरा विधानसभा की प्रभारी श्रीमती अंकिता वर्मा 26 मार्च को कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगी। श्रीमती वर्मा के द्वारा जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष श्रीमती प्रभा तंवर के साथ बैठक कर महिला कांग्रेस की आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा को अंतिम रूप देंगी। कटघोरा विधानसभा की प्रभारी श्रीमती अंकिता वर्मा के द्वारा क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री दर्जा पुरूषोत्तम कंवर से भी मुलाकात कर संगठन को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगी।

श्रीमती वर्मा ने देश में बढ़ती बेतहाशा महंगाई, विभिन्न सामग्रियों की कीमतों में वृद्धि, खाद्यान्न, तेल सहित अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी व केन्द्र सरकार की जन व श्रम विरोधी नीतियों पर सरकार को घेरते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता पर केन्द्र सरकार के रवैय्ये की निंदा की है।