कुमारी सैलजा बोलीं- बीजेपी कर रही OBC पॉलिटिक्स, नड्‌डा के बयान पर कहा-

कुमारी सैलजा बोलीं- बीजेपी कर रही OBC पॉलिटिक्स, नड्‌डा के बयान पर कहा-

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि, तीन में से हमारे दो मुख्यमंत्री ओबीसी समाज से हैं। आखिर बीजेपी क्या जताना चाहती है। दरअसल कुमारी सैलजा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उन बयानों का पलटवार करते हुए बोलीं हैं, जिनमें नड्‌डा ने कहा था कि, कांग्रेस ओबीसी के खिलाफ है।

इन दिनों बीजेपी राहुल गांधी के मोदी वाले बयान को ओबीसी का अपमान बता रही है, इस पर सैलजा ने कहा, बीजेपी OBC पॉलिटिक्स कर रही है। माफी इन लोगों को मांगना चाहिए, जो नीरव मोदी जैसे लोगों को इस कैटेगरी में डालना चाह रहे हैं। वो भ्रष्टाचारी हैं और भ्रष्टाचारी किसी भी जाति का नहीं होता है।

देशभर में OBC पॉलिटिक्स

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हुई 2 साल की सजा और फिर लोकसभा सदस्यता खत्म किये जाने की वजह ‘मोदी’ सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी थी। जिसके ये मामला सीधे OBC पॉलिटिक्स से जुड़ गया है। क्योंकि बीजेपी के नेता हर जगह इसे OBC वर्ग का अपमान बता रहे हैं लेकिन कांग्रेस की तरफ से भी इस मामले को लेकर तीखे बयान सामने आ रहे हैं।

राहुल गांधी सच बोले, इसलिए उन पर कार्रवाई हुई

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के मामले में कुमारी सैलजा ने कहा कि एक ऐसा मुद्दा आया है जो देश की जनता ने कहीं नहीं देखा होगा। जिस तरह राहुल गांधी के साथ हुआ। चाहे कोर्ट का घटनाक्रम हो या फिर उसके बाद की घटनाएं हो, सब कुछ सामने है। केवल कोर्ट के ही फैसले की बात नहीं है, फैसला आने के बाद जिस तत्परता से उनकी सदस्यता समाप्त की गई ये किसी चाल का हिस्सा है।