बिग ब्रेकिंग- छत्तीसगढ़ विधानसभा मे उठा कटघोरा वनमंडल मे हाथी के मौत का मामला विपक्ष के विधायक अजय चंद्राकर और बसपा विधायक केशव चंद्रा ने उठाया हाथी के मौत का मामला दो हाथियों की मौत पर विधानसभा मे दी गई श्रधांजलि

कटघोरा- जिले में हाथियों की मौत थम नहीं रही। अभी डेढ़ माह के हाथी के बच्चे की केंदई वन परिक्षेत्र के लमना पहाड़ के नीचे तालाब में डूबकर मौत का मामला जांच और सवालों में घिरा है कि कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में एक और बच्चे की डूबने से मौत की घटना हो गई। इस घटना ने कटघोरा वन मंडल के डीएफओ से लेकर अधीनस्थों की लापरवाही की फिर से पोल खोली है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा मे विपक्ष के विधायक अजय चंद्राकर और बसपा विधायक केशव चंद्रा ने विधानसभा मे मामला उठाकर दोषी अफसर कार्यवाही की मांग की और दोनो मृतक हाथी को विधानसभा मे श्रधांजलि दी गई

ताजा घटना पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के पंचायत पोड़ीखुर्द-लाद-घुँचापुर के मध्य जंगल मे स्थित दलदली नाला का है। आज सुबह गांव के शिव सिंह ने नाला के किनारे हाथी के इस बच्चे की लाश देखी। सूचना बाद यहां स्थानीय वन अमला पहुंच चुका है। घटना ने कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में हाथियों और उनके बच्चों की लगातार मौजूदगी व हाल ही में हुई मौत के बाद भी इनकी निगरानी में अनदेखी की लापरवाही फिर उजागर हुआ