मरवाही विधानसभा समन्वयक राकेश जालान का समर्थकों ने ढ़ोल नगाड़े और फुलमालाओ से किया स्वागत..

मरवाही विधानसभा समन्वयक राकेश जालान का समर्थकों ने ढ़ोल नगाड़े और फुलमालाओ से किया स्वागत..

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा पेण्ड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान को LDM कांग्रेस मरवाही विधानसभा में लीडरशिप डेवलपमेंट कांर्डिनेटर (समन्वयक) बनाये जाने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पेण्ड्रा के तत्वावधान में दुर्गा चौक बस स्टैंड पर ढ़ोल नगाड़ों व आतिशबाजी के बीच राकेश जालान का स्वागत किया गया।

इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा मुझे कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वाहन में पूरी ईमानदारी के साथ करूँगा। मैं मरवाही विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के संगठन व आम कार्यकर्ता के साथ सभी का सुझाव लेकर पार्टी के हित में काम करने की पूरी कोशिश करूंगा। साथ ही मैं हमारे रास्ट्रीय अध्यक्ष शमल्लिका अर्जुन खडग़े जी प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत जी जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी सहित कांग्रेस पार्टी का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूँ।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पेण्ड्रा के अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास ने कहा राकेश जालान के मरवाही विधानसभा समन्वयक बनने से आम कार्यकर्ताओं में काफी खुशी की लहर है सभी लोग जालान को बहुत पसंद करते है आज गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में राकेश जालान जाना पहचाना नाम है। निश्चित ही इसका फायदा आने वाले विधानसभा चुनाव में मरवाही व कोटा विधानसभा में मिलेगा।

स्वागत कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, जिला उपाध्यक्ष शंकर पटेल, पार्षद इक़बाल सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी पवन सुल्तानिया, पार्षद जयदत्त तिवारी, एल्डरमेन राकेश शर्मा, एल्डरमेन जेलेश सिंह, एल्डरमेन मदन सोनी, मीडिया प्रभारी रईस खान, जीवन सिंह राठौर, राकेश सोनी, पारस चौधरी, प्रेमवती, गिरिजा रानी, विद्या राठौर, मंजू सिंह, शशांक शर्मा, दानिस खान, सैफ कुरेशी, देवेंद्र चौधरी, आकाश गंधर्व, दिग्विजय सिंग, रवि कश्यप, सौम्यमेघानी, सागर, मोंटू, सरवन सिंह सहित कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता व आम लोग मौजूद थे।