गौरेला पेंड्रा मरवाही: कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्र पीपरडोल का किया आकस्मिक निरीक्षण..
कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केंद्र पीपरडोल का किया आकस्मिक निरीक्षण
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 29 मार्च 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज गौरेला विकासखंड के आंगनबाड़ी केंद्र पीपरडोल का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, पूरक पोषण आहार, केंद्र में बिजली, पानी, शौचालय, साफ सफाई आदि की जानकारी ली।
कलेक्टर ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच बैठकर उन्हें बड़े प्यार से अपने पास बुलाया और उनके सिर पर हाथ फेरते हुए उनका नाम पूछा। उन्होंने बच्चों से हिंदी एवं अंग्रेजी वर्णमाला बोलवाकर उनके ज्ञान की परख की। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बच्चों की देखरेख, टीकाकरण के साथ ही बुनियादी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।