दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम मरवाही में 19 और गौरेला में 20 अप्रैल को..

दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम मरवाही में 19 और गौरेला में 20 अप्रैल को

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 12 अप्रैल 2023/ समाज कल्याण विभाग की सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरण योजना के तहत जिले के दिव्यांगजनों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उनकी पात्रता अनुसार सहायक उपकरण वितरित किया जाना है। इसके लिए निशक्तजन स्रोत केंद्र मरवाही में 19 अप्रैल को और गुरुकुल खेल परिसर गौरेला में 20 अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में चयनित दिव्यांगजनों को पात्रता के अनुसार श्रवण यंत्र, वाकर बैसाखी, व्हीलचेयर, ट्रायसाइकिल एवं कृत्रिम अंग आदि वितरित किया जाएगा।

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने निर्धारित तिथि को चयनित दिव्यांगजनों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए तीनों जनपद सीईओ गौरेला, पेंड्रा, मरवाही और दोनों नगर पंचायत सीएमओ गौरेल एवम पेंड्रा को परिपत्र जारी कर दिया है। चयनित दिव्यांगजनों को आवश्यक दस्तावेजों जैसे दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र एवं दो नग पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना है।