गौरेला पेंड्रा मरवाही: यात्री प्रतीक्षालय में दुकानदारों का अतिक्रमण, यात्री हो रहे परेशान 

यात्री प्रतीक्षालय में दुकानदारों का अतिक्रमण, यात्री हो रहे परेशान 

जीपीएम : – यात्रियों के सुविधाओ के लिए बना यात्री प्रतीक्षालय में दुकानदारों द्वारा सालों से अतिक्रमण कर रखा हुआ है . इस भीषण गर्मी के समय यात्री प्रतीक्षालय में दुकानदारों द्वारा सामान भर दिया गया है जिससे यात्रियों के तनिक भी जगह नही है जहां यात्री बैठ भी सके .

मामला पेण्ड्रा मरवाही मुख्य मार्ग पर बने यात्री प्रतीक्षालय का है जहाँ पास के दुकानदारों द्वारा यात्री प्रतिक्षालय को गोदाम बनाकर उपयोग किया जा रहा है जबकिं पेण्ड्रा में आसपास के ग्रामीण अंचल के लोगों का लगभग व्यापार खरीदी पेण्ड्रा पर ही निर्भर है जो बसों से पेण्ड्रा आते है उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है .

आपको बता दे जबसे यह यात्री प्रतिक्षालय जब से बना है तब से यात्रियों को यहाँ किसी प्रकार की सुविधाएं नही मिल पा रही है जबकिं गर्मी का मौसम है इस भीषण गर्मी में लोग छांव के लिए दर – दर भटकने को मजबूर है .