खुलेआम चल रहा सट्टा IPL मैचों में जमकर हो रही लाखों की सट्टेबाजी, गौरेला के सट्टेबाज

गौरेला के सट्टेबाज खुलेआम , खिलवा रहे सट्टा

@ritesh gupta: जिले में सट्टे के अवैध कारोबार के हाइटेक होने के बाद से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवाओं का इस ओर रूझान बढ़ा है। तीन से चार खाइवाल मिलकर पूरे जिले में सट्टे का बाजार चला रहे हैं। जिसका तार बाहर के राज्यो से जुड़ा हुई है। इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही का ना होना कहीं न कहीं सवालियां निशान खड़ा करता है। सट्टे का कारोबार चरमसीमा पर है। इस बीच सूत्रों से यह खबर छनकर सामने आ रही है कि जिस तरह से शहर में हाइटेक सट्टे का संचालन किया जा रहा है, इसमें तीन से चार खाइवाल मिलकर दर्जनभर से अधिक जगहों पर ऑनलाइन सट्टे को संचालित कर रहे हैं। जिले में सट्टे का संचालन कर रहे कुछ लोगो का नाम सामने आया है मुख्य सरगना , रविशंकर , राजेंद्र ,दीपक , दिनेश ,शाखा: दिप्पू , बिल्लू ,विनय, विजय ,मोनू ,विकाश ,नवीन, शुभम पट्टीदार: झूल्लू, बच्चन,जीवन ,रोहणी, सुरेश , मुन्ना, सूरज, छत्र पाल, , लल्लू, रोहिणी , डोमन,अरुण ,अनुज, अंसार,प्यारे ,राजेश ,राजेश यादव ,रामसिंह , लाला ,रमेश 

सट्टे के अवैध कारोबार ने कई परिवारों का जीना मुहाल कर रखा है। इस अवैध कारोबार को रोकने की जिम्मेदारी जिन कंधों पर है वो बढ़ावा दे रहे हैं। जागरूकजनों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय रहते सट्टे के कारोबार पर रोक नहीं लगाई तो नई पीढ़ी का जीवन पूरी तरह बर्बाद होने में देर नहीं लगेगी।

खुलेआम संचालित हो रहा सट्टा

जिले में खुलेआम सट्टा और जुआ का खेल चल रहा है। शाम होते ही सट्टा लगना शुरू हो जाता है और देर रात तक चलता है। खुलेआम चले रहे इस कारोबार पर न तो पुलिस की नजर है और ना ही वह इस पर लगाम कसने का प्रयास कर रहे हैं। यही वजह है कि यह कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले के गौरेला, पेंड्रा, कोटमी, मरवाही के आसपास, के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन सट्टा कारोबार खुलेआम चल रहा है । लोगो को ऑनलाइन लिंक भी सेंड किया जाता है ।