गौरेला पेंड्रा मरवाही: केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते से युवाओं ने की मुलाकात..
गौरेला पेंड्रा मरवाही: केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते से युवाओं ने की मुलाकात..
गौरेला: केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ के रतनपुर जाने हेतु निकले थे इसी दौरान अल्प समय के लिए गौरेला पहुँचे जहाँ युवाओं ने उनका स्वागत किया! केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मध्यप्रदेश से निजी कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ के रतनपुर जा रहे थे।
अल्पसमय के लिए गौरेला पहुँचने पर युवा नेता सांसद प्रतिनिधि तापस शर्मा, युवा मोर्चा जिला मंत्री रितेश साहू, सोशल मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष बेचन मिश्रा, ननकी सिदार के साथ युवाओं ने उनका स्वागत किया और जल्द ही जिले में कार्यक्रम हेतु आने का आग्रह किया जिस पर केंद्रिय मंत्री द्वारा सहमति जताई गई!