Atiq Ahmed shot dead Live Update: CM योगी की बैठक के बाद कार्रवाई; 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Atiq Ahmed shot dead Live Update: CM योगी की बैठक के बाद कार्रवाई; 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड..

Atiq Ahmed News: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद पुलिस पर सख्त एक्शन हुआ है. अतीक और अशरफ की सुरक्षा में लगे 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रयागराज में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

इसके साथ ही पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके अलावा सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर के उन्हें ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं.

CM योगी ने हत्या की न्यायिक जांच के आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज की घटना का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य जुडिशल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए है ।

अतीक के इलाके चकिया में पसरा सन्नाटा

कई जगहों पर तोड़-फोड़ की भी जानकारी

प्रयागराज के अखियां में हुई पत्थरबाजी

SRN अस्पताल लाया जा रहा है दोनों का शव, जबरदस्त सुरक्षा के इंतजाम

बांदा जनपद में अलर्ट

 अतीक व अशरफ की हत्या के बाद बांदा जनपद में अलर्ट घोषित। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से विशेष जगहों पर खास चौकसी बरती जा रही है। पूरे जिले में पुलिस पुलिस कर्मियों को सक्रिय किया गया है।

उन्नाव में भी हाई अलर्ट

 प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या के बाद उन्नाव में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है, पुलिस हरकत में आ गई। मुस्लिम बाहुल्य व मिश्रित आबादी में पुलिस ने पेट्रोलिंग शुरू की है।

Atiq Ahmed Shot Dead: हत्या के बाद पुलिस अलर्ट, किया फ्लैग मार्च

Atiq Ahmed Shot Dead: प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या को लेकर जिले में अलर्ट हो गया है। जिले की पुलिस सड़कों पर उतर कर पैदल गस्त कर रही है। तिर्वा में पुलिस ने पूरी फोर्स के साथ ठठिया चौराहा से गांधी चौराहा तक फ्लैग मार्च किया।