मरवाही के ग्राम तेंदूमूडा में पानी की विकराल समस्या, चुनावी वादे टाय टाय फिस्स ..अधिकारी व जनप्रतिनिधि बेपरवाह…..
मरवाही के ग्राम तेंदूमूडा में पानी की विकराल समस्या, चुनावी वादे टाय टाय फिस्स ..अधिकारी व जनप्रतिनिधि बेपरवाह…..
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेन्दुमुड़ा जिले के गिने चुने गांवों में से एक है जहां गर्मी के दिनों में पेयजल की भीषण समस्या खड़ी हो जाती है और लोगो को पीने का पानी भी नसीब नही हो पाता। हालांकि उपचुनाव के समय इस गांव की पानी की समस्या को लेकर बड़ी बड़ी बाते की गई थी लेकिन सब चुनावी वादों को तरह टाय टाय फीस्स हो गई और गांव वाले एक बार फिर पानी पानी को मोहताज हो रहे है।
हालांकि यह यहां के लिए कोई नही बात नहीं है।यह गांव कई दशक से पानी की समस्या से जूझ रहा है लेकिन फिर भी न तो गांव के ही सरपंच ,सचिव और न ही कोई जनप्रतिनिधि और न ही यहां के विधायक मंत्री और नही कोई सरकारी अधिकारी ही इस विषय को लेकर कभी गंभीर हुए। हालांकि गांव के लोग बताते है कि जोगी परिवार के समय यहां टैंक से पानी दिया जाता था।पर यह समस्या का कोई स्थायी हाल नही था।
मजेदार बात यह है कि यह गांव ब्लाक मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर नेशनल हाई वे में है फिर भी कोई बडा अधिकारी आज तक इस गांव की सुध तक नहीं लिया। सैकड़ों आवेदन,निवेदन दिए गए पर सब ऑफिस और मंत्री विधायको के यहां धूल खा रहे हैं। वही तेन्दुमुड़ा के पड़ोसी गांव कछार में में नल जल योजना संचालित है।
मजे की बात यह है कि चुनाव आते ही पानी को मुद्दा बनाकर इन ग्रामीणों का वोट ले लिया जाता है किंतु चुनाव के बाद कोई इनकी सुध तक नहीं लेता और ग्रामीण हर बार छले जाते हैं। तेंदुमूदा के ग्रामीणों ने एक बार फिर इस भीषण गर्मी में मरवाही क्षेत्र के विधायक,जिले के बड़े अधिकारियों से तेन्दुमुड़ा पानी की समस्या का निराकरण करने की अपील की है।वही ग्रामीणों के कहना है कि इस बार पानी की समस्या का हल नहीं होने पर चुनावो में सबको सबक सिखाया जाएगा।