पेंड्रा में रायपुर के वनमाफिया सक्रिय, बिना लाइसेंस के कोर मशीन लगा …प्रतिदिन लाखो पेड़ो की दे रहे बलि..
पेंड्रा में रायपुर के वनमाफिया सक्रिय, बिना लाइसेंस के कोर मशीन लगा …प्रतिदिन लाखो पेड़ो की दे रहे बलि..
गौरेला पेंड्रा मरवाही: वनमण्डल में भ्रष्टाचार कम होने का नाम ही नही ले रहा है अवैध तरीके से बिना लाइसेंस के कोरबिनियर मशीनों को चलवाकर प्रतिदिन हजारों पेड़ो की बलि चढ़ाई जा रही है, इन अवैध कार्य में रायपुर में बैठे कुछ बड़े वन माफियाओं का नाम खुलकर सामने आ रहा है जिसको बड़े नेताओं का अधिकारियों का भी संरक्षण प्राप्त है।
दरअसल मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वन परिक्षेत्र अन्तर्गत पेंड्रा (दुर्गा मंदिर) के सामने अवैध तरीके से कोरबिनियर मशीन का संचालन रायपुर के लकड़ी माफिया अजय प्रितवानी व अभिषेक सिंह के द्वारा किया जा रहा है , संचालक के द्वारा 1 मशीन का लाइसेंस लेकर 2 मशीन लगाई गई है और प्रतिदिन हजारों पेड़ो की कटाई को जा रही है जो की पूर्णता अवैध है ।
जिससे वन संपदा नष्ट हो रहा है और पर्यावरण संतुलन भी बिगड़ रहा है। वही पूरे मामले की जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी से लेकर एसडीओ, डीएफओ, कलेक्टर, मुख्य वन संरक्षक, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन विभाग सचिव ,मुख्य सचिव , वन मंत्री को दी गई है अब देखना दिलचस्प होगा कि पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर रहे वन माफियाओं पर वन विभाग के अधिकारी क्या और कब तक कार्यवाही करते है।