कटघोरा को जिला बनाने आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन : मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

कोरबा ::- कटघोरा को जिला बनाने आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन साथ ही समर्थन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने बताया कि पिछले 38 दिनों से कटघोरा को जिला बनाव समिति के द्वारा कटघोरा  में तहसील के सामनेअनिश्चित कालीन क्रमिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। क्योकि कटघोरा का एरिया वृहद रूप से दूर दराज तक फैला हुआ है जिसके कारण यहां की रहने वालों को काम कराने के लिये कई किलोमीटर दूर कोरबा आना पड़ता है इस समस्या से निजात पाने के लिये, इस आंदोलन को  अंचल के कई राजनैतिक संगठनों, सामाजिक संगठनों एवं आम जनमानस की बहुत ही सहयोग एवं समर्थन मिल रही है,

क्योकि  आम आदमी पार्टी पहले से ही कटघोरा को जिला बनाए जाने की समर्थन में रही है और आज कटघोरा जिला बनाओ समिति द्वारा कटघोरा को जिला बनाने के लिए अनिश्चित कालीन क्रमिक धरना दे रही है ,यह एक अच्छी पहल है जिसको आम आदमी पार्टी भी ने समर्थन किया है। आगे मीडिया प्रभारी मुशाहिद अंसारी ने बताया कि आप  पार्टी द्वारा धरना समिति को समर्थन पत्र सौपा गया तत्पश्चात आगे की रणनीति को और मजबूत बनाए जाने के लिये संगठन के पदाधिकारियों से चर्चा किया गया,

समर्थन उपरांत आप कार्यकर्ताओ ने तहसील कार्यालय  पहुँच कर  आज के इस  समर्थन कार्यक्रम में पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र यादव , कोर्डिनेटर मनोज राज, कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष किताब सिंह करपे, तानाखार विधानसभा अध्यक्ष घूरन सिंग मरकाम, जिला यूथ विंग सचिव हीरा दास महंत, महिला विंग सलिनी कलिहारी , कोरबा विधानसभा उपाध्यक्ष इब्राहिम ,मनीष, दीपका प्रभारी धरम दास गांधी , अश्वनी कुमार, विमल सिंह,अनिकेश कुमार, देव सिंह, भागवत करपे , शेरसिंह मरकाम,  शिवनाथ सिंह करपे, इयासा, मंडल अध्यक्ष धात्री राज,, बसंत कुमार ,जति राम, फूलचन्द,कैलासू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे !!