विजयादशमी पर पेण्ड्रा के पूर्व जमींदार परिवार में परंपरागत तरीके से शस्त्रों का पूजा अर्चना किया गया 

पेण्ड्रा: विजयादशमी पर पेण्ड्रा के पूर्व जमींदार परिवार में परंपरागत तरीके से शस्त्रों का पूजा अर्चना किया गया

पेण्ड्रा / विजयादशमी के अवसर पर पेण्ड्रा के पूर्व जमींदार परिवार के सदस्य राजा उपेंद्र बहादुर सिंह ने राजमहल में परंपरागत तरीके से शस्त्रों का पूजा अर्चना किया।

राजा उपेंद्र सिंह ने बताया कि विजयादशमी पर्व भगवान श्रीराम के विजय का प्रतीक है इसलिए इस दिन शक्ति की उपासना के रुप में शस्त्रों की पूजा अर्चना करने की परंपरा पूर्वजों ने शुरु की थी। उनके द्वारा भी उसी परम्परा का निर्वहन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चुनावी आचार संहिता लागू होने के कारण उनके लाइसेंसी हथियार थाने में जमा हैं। जिसकी पूजा उनके द्वारा थाने में जाकर की गई।