बिग ब्रेकिंग: प्रदेश में 23 नवीन तहसीलों का गठन… नवीन तहसीलों के गठन के संबंध में अधिसूचना जारी… कोरबा जिला मे दर्री और हरदीबाजार बना तहसील
रायपुर 10 नवंबर 2020। छत्तीसगढ़ में 23 नई तहसीलों का गठन किया गया है। नवीन तहसीलों के गठन के संबंध में राज्य सरकार ने अधिसूचनाा जारी कर दी है।
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश अनुसार उपरोक्त विषयांतर्गत प्रदेश में 23 नवीन तहसीलों का गठन किया जा रहा है। उक्त तहसीले दिनांक 11.11.2020 को राजपत्र में अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही प्रभावशील होंगी।