नक्सलियों की एक ओर कायराना करतूत -छविन्द्र कर्मा नारायणपुर जिले के कंडेनार ओर कंहार गाँव के बीच में नक्सलियों द्वारा एक कायराना करतूत को अंजाम दिया गया है

#नक्सलियों की एक ओर कायराना करतूत -छविन्द्र कर्मा
नारायणपुर जिले के कंडेनार ओर कंहार गाँव के बीच में नक्सलियों द्वारा एक कायराना करतूत को अंजाम दिया गया है ! नक्सलियों के इस कायराना हमले में 5 वीर जवानों ने मातृभूमि पर प्राण न्योछावर कर दिये एवं कुछ जवान घायल हुए हैं ।इस कायराना करतूत से यह उजागर है यह कभी भी जन हितेषी नही हो सकते है ! इस घटना की जितनी कड़े शब्दों में निंदा की जाए वह कम है , बहुत दु:खद घटना है एसी कायराना हरकत घोर निंदनीय है ! मेरी संवेदनाये शहीद जवानों एवं घायल जवानो के परिवारजनों के साथ है इस कठिन समय मे भगवान सभी को संबल प्रदान करे ! नक्सलियों के नापाक मंसूबे कभी पूर्ण नही हो पायेंगे ! जवानों की ये शहादत व्यर्थ नही जायेगी !