जोगी कांग्रेस से सपुरन दास कुलदीप कटघोरा के प्रत्याशी घोषित,भूविस्थापितों, समर्थकों सहित क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर.

जोगी कांग्रेस से सपुरन दास कुलदीप कटघोरा के प्रत्याशी घोषित,भूविस्थापितों और समर्थकों सहित क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर.

कोरबा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के द्वारा अपने प्रत्याशियों की दसवीं सूची जारी की गई है। रविवार को जारी इस सूची में कोरबा जिले की कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से भू विस्थापितों की बुलंद आवाज बने सपुरन कुलदीप को प्रत्याशी चयन किया गया है। श्री कुलदीप को प्रत्याशी घोषित किए जाने के साथ ही भूविस्थापितों और उनके समर्थकों सहित क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी है।

सपुरन दास कुलदीप पिता – स्व. शम्भूदास कुलदीप जन्मतिथि – 1/12/1972 ने बीएससी (बायो ) एमए (समाजशास्त्र , राजनीति शास्त्र) बीएएमएस (अल्टरनेटिव मेडिकल सिस्टम ) की शिक्षा प्राप्त की है। ग्राम भैरोताल/कुचेना निवासी श्री कुलदीप सामाजिक गतिविधियों से वर्षो से जुड़े हैं। संचालक – छत्तीसगढ़ नव प्रगति मंच (एन जी ओ ) वर्ष 2000 से हायर सेकंडरी स्कूल , 2019 से ब्लड बैंक का संचालन , नाबार्ड और अन्य संस्थानों के साथ कार्य – स्वयं सहायता समूह , किसान समूह, आजीविका मिशन , कृषि , पर्यावरण ,शराब बंदी आदि के क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र के कार्य किए।

राजनीतिक गतिविधियों में छात्र आंदोलन – 1990 से सक्रिय , एसएफआई का तहसील अध्यक्ष , 1998 मध्यप्रदेश राज्य उपाध्यक्ष , 2000 छत्तीसगढ़ राज्य संयोजक का दायित्व कुशलतापूर्वक निर्वहन किया।

वे कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया ( मार्क्सिस्ट ) 1995 से सदस्य , 2010 से 2019 तक जिला सचिव , एवं राज्य समिति सदस्य रहे। 2018 में कटघोरा विधान सभा पार्टी से प्रत्याशी रहे। उन्होंने जनहित के आंदोलनों में न सिर्फ सक्रिय भूमिका निभाई बल्कि कई आंदोलन के अगुवा भी रहे।

रेल सुविधा ,गेवरा स्टेशन -इंटरसिटी एक्सप्रेस , नगर निगम टेक्स , सड़क , पानी, बिजली , किसानो की समस्या वनाधिकार पट्टा, राजस्व मामले , महिला सशक्तिकरण, युवाओ के लिए YOUTH KORBA इत्यादि पर व्यापक सँघर्ष कर कामयाबी भी हासिल किए।

भूविस्थापित आंदोलन में वे काफी मुखर काम कर रहे हैं। वर्ष 2014 में भूविस्थापित आंदोलन की स्थापना – कोरबा जिले की सबसे बड़ी आंदोलन बन चुकी है । 2020 से ( ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति ) के वे अध्यक्ष हैं। प्रदेश स्तर का आंदोलन खड़ा करने के लिए प्रयासरत हैं। न सिर्फ भूविस्थापितों बल्कि कटघोरा क्षेत्र के जनमानस और प्रत्येक वर्ग के लोगों में भी श्री कुलदीप एक जुझारू व संघर्षशील जनप्रतिनिधि के रूप में पहचाने जाते हैं।