विधानसभा चुनाव: जोगी कांग्रेस के लिए तुरुप का इक्का साबित होते गुलाब राज
जोगी कांग्रेस के लिए तुरुप का इक्का साबित होते गुलाब राज
गौरेला पेंड्रा मरवाही: विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में अब प्रत्याशियों की स्थिति और भी साफ-साफ नजर आने लगी है। हालांकि अभी नाम वापसी का भी इंतजार है जिसके बाद मुकाबला और भी साफ होगा। वैसे मुख्य रूप से चुनावी टक्कर कांग्रेस,बीजेपी, जोगी कांग्रेस में ही है। जोगी कांग्रेस तीसरे विकल्प के रूप में लोगों के बीच धमाकेदार एंट्री के साथ अपने प्रत्याशी लेकर उतरी है। इससे गौरेला पेंड्रा मरवाही के कोटा विधानसभा के बाद मरवाही दूसरी ऐसी महत्वपूर्ण सीट है जहां मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है। मरवाही विधानसभा में इस बार राजनीतिक हालात बदले हैं।
मुख्य दल कांग्रेस के प्रत्याशी मौजूदा विधायक डॉ के के ध्रुव का जहां चौतरफा विरोध है, तो वहीं भाजपा के उम्मीदवार प्रणव मरपच्ची अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में भी कुछ खास प्रभाव नहीं दिखा सके हैं। जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी के कैडर वोटों के बलबूते उन्हें उतारा गया है और इसके पीछे यह भी लॉजिक रहा कि कांग्रेस के ध्रुव को टिकट मिलने पर उनके विरोध का फायदा भाजपा के उम्मीदवार को मिलेगा,किन्तु हालात इससे इतर हैं और पार्टी में भी उनका विरोध है।
कांग्रेस के उम्मीदवार अपने सामाजिक और परंपरागत वोटों के जरिए भले जीत मिलने का दावा करते फिर रहे हैं लेकिन सामाजिक वोटों का ताना-बाना और आदिवासी वर्ग के वोटों की कहानी इस बार उन्हें मात देती नजर आ रही है। टिकट वितरण की प्रणाली से नाराज कांग्रेसियों का भी उन्हें समर्थन मिलता नहीं दिख रहा, ऐसे में जोगी कांग्रेस ने ऐन वक्त पर नामांकन समाप्ति तिथि के कुछ दिन पहले जुझारू और संघर्षशील तथा साफ सुथरी छवि वाले और लोगों में लोकप्रिय गुलाब राज को अपना उम्मीदवार बना कर सबको चौंका दिया। डॉ के के ध्रुव -गुलाब राज की राह अब क्षेत्रवासी भी आसान नहीं मान रहे। अब यह तो वक्त बताएगा कि मतदाता किसे फर्श से उठाकर अर्श पर बिठाएंगे।
बताते चलें कि गुलाब राज एक ऐसा नाम है जो निर्विवाद होने के साथ-साथ साफ़-सुथरी छवि के रूप में लोगों के बीच जाना जाता है। अपने सिद्धांतों और जुझारूपन तथा कर्मठता से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना रखी है और वह सभी तरह के वर्गों में लोकप्रिय भी हैं। खासकर आदिवासियों के अधिकारों की लड़ाई में उन्होंने मुखर होकर नेतृत्व किया है। मैनेज हुए बगैर आमजन के लिए संघर्ष जारी रखा जिसके सकारात्मक नतीजे भी आये। इसका पूरा-पूरा लाभ जोगी कांग्रेस के अपने वोटों के साथ-साथ गुलाब राज के व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर मिलने वाले वोटों के समर्थन से परिणाम चौंकाने वाले होंगे।