रेत चोर को हाथी ने दौड़ाया, ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भागा,और बचाई जान, देखे वीडियो,
कोरबा। जिले में जहां एक और रेत माफिया का आतंक फैला हुआ है, अधिकारी इन पर रोक लगाने में असमर्थ नजर आ रहे है तो अब दूसरी ओर प्राकृतिक संसाधनों का दोहन जंगली हाथियों को पसंद नही आ रहा है जिसकी वजह से हाथी अब रेत चोरों को दौड़ा रहे है,
दरअसल पूरा मामला कटघोरा वनमंडल के केंदई वन परिक्षेत्र का है। जहां से हाथी का ट्रैक्टर को धकेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां हाथी ने रेत से भरे ट्रैक्टर में तोड़फोड़ भी की, साथ ही इसे कभी आगे कभी पीछे करता रहा। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। इस घटना ने जहां वन परिक्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही रेत तस्करी की पोल खोल दी, वहीं इलाके में हड़कंप मच गया।
इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और हाथी को जंगल में खदेड़ने की कोशिश की। काफी देर के बाद हाथी जंगल की ओर चला गया। बता दें कि कोरबा के कटघोरा वनमंडल में 60 हाथियों का दल उत्पात रहा है। हाथी कभी घर, कभी मकान तो कभी किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। केंदई रेंज के ग्राम मिसिया नर्सरी के पास हाथियों का झुंड अभी भी विचरण कर रहा है। वन विभाग ने हाथी प्रभावित क्षेत्र में मुनादी कराकर ग्रामीणों को जंगल में जाने से मना किया है।