हाथी की मौत अपने आप में गंभीर, वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई, डीएफओ
कोरबा जिले के अंतर्गत कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र में हाथी की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।
कटघोरा वन मंडल के पनगवा कंजर पहाड़ इलाके में 11 केवी विद्युत लाइन के संपर्क में आने से लगभग 20 वर्ष के हाथी की मौत हो गई। वन विभाग ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है। वन विभाग अधिकारियों कि माने तो समय पर विद्युत लाइन को ठीक किया जाता तो इस घटना को टाला जा सकता था। इस मामले में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने की बात डीएफओ ने कही है।
डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि हाथी के सर का संपर्क बिजली तार से होने के कारण उसकी जान चली गई। समस्या को लेकर कुछ समय पहले हमने सीएसपीडीसीएल को अवगत कराया था। उसके बाद भी बिजली विभाग की लापरवाही से एक बेजुबान की जान चली गई, हाथी की मौत का मामला अपने आप में गंभीर है। कहा कि वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मामले की जांच के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी।