कटघोरा पालिका में करोड़ो रुपए की टेडर निविदा में घोटाला, नगर पालिका अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त…

कटघोरा पालिका में करोड़ो रुपए की टेडर निविदा में घोटाला, नगर पालिका अधिकारियों भ्रष्टाचार में लिप्त…

कटघोरा: नगर पालिका ने करोड़ो रुपए का टेंडर निकला हैं । जिसमें नगर पालिका अधिकारियों की भ्रष्ट कार्यशैली खुलकर सामने आ रही है,बता दे की कटघोरा नगर पालिका में करोड़ो रुपए का टेंडर निकला है जो की कल ही ऑनलाइन अपलोड हुआ है जिसमे ठेकेदारों द्वारा टेंडर फीस जमा किया जा रहा है परंतु टेंडर फीस नहीं ले रहा है जिसकी आज लास्ट डेट है टेंडर फीस नहीं लेने की वजह से ठेकेदार टेंडर नही डाल पा रहे है , इससे यह स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो रहा है की नगर पालिका में टेंडर में जमकर अधिकारियो द्वारा धांधली की जा रही है.. ऑनलाइन पोर्टल में गड़बड़ी कर अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं नगर पालिका के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है।। लेकिन सवाल यह है यदि मामला नही खुलता तो कितना बड़ा घोटाला हो सकता है। अब उम्मीद है इस पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नगरपालिका के खिलाफ ठेकदार एसोसिएशन ने भी मोर्चा खोल दिया है ठेकेदारों ने कहा की पूर्व में भी ऐसी गड़बड़ी कर बड़े बड़े खेल नगरपालिका के द्वारा खेले जा चुके है ।जो की गलत है इसमें कड़ी कार्यवाही की मांग की जायेगी।

अशफाक अली एल्डरमैन नगर पालिका परिषद कटघोरा.

मामले में एल्डरमैन अशफाक अली ने कहा की पूर्व में भी टेंडरो में बड़े पैमानों पर गड़बड़ी की जा चुकी है पुनः इसी को दोहराया जा रहा है । नगरपालिका में भ्रष्टाचार हावी है निविदा टेंडर में ऑनलाइन गड़बड़ी कर जमकर घोटाला किया जा रहा है। नगर पालिका के अधिकारी भी भ्रष्टाचार में लिप्त है नगरपालिका के अधिकारियो के खिलाफ कलेक्टर एवम् नगरीय प्रशासन विभाग से भी शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की जाएगी कार्यवाही नही होने की दशा में उग्र आंदोलन किया जाएगा।