विधायक डॉ केके ध्रुव के जन्मदिन पर बधाईयों का लगा तांता..कांग्रेसियों ने काटा केक तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई

विधायक डॉ केके ध्रुव के जन्मदिन पर बधाईयों का लगा तांता..कांग्रेसियों ने काटा केक तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी बधाई..

GPM: मरवाही के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव आज 60 वर्ष के हो गए। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कांग्रेस नेताओं व उनके समर्थकों में खासा उत्साह है। सुबह से ही सोशल मीडिया में उनके बधाइयों का तांता लगा है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर अनेक मंत्रियों,विधायको, जिले के आला अधिकारियों सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाइयां दी।

जीपीएम जिले में उनके जन्मदिन के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मरवाही में ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अगुवाई में केक काटकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने उनका जन्मदिन मनाया। वही विधायक डॉ केके ध्रुव के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेसियों ने मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल आदि भी बांटा।वही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भी जिला मुख्यालय में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया।

वही उनके पारिवारिक जनों ने गरीबों को कम्बल आदि बांटकर भंडारे का भी आयोजन किया और ईश्वर से उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। ज्ञात हो कि मरवाही विधायक विगत दो दिन से सीजीएमएससी के बैठक के सिलसिले में रायपुर में ही हैं।