5 दिसंबर का राशिफल: इन राशि वाले लोगों को मिलेगा जीवनसाथी का साथ, पढ़ें आज का राशिफल

राशिफल-

मेष-भाग्‍य साथ देगा। जीवनसाथी के साथ खुशहाल समय बिताएंगे। व्‍यवसायिक लाभ होगा। यात्रा में लाभ होगा। धार्मिक बने रहेंगे। प्रेम की स्थिति आपकी अच्‍छी रहेगी। मां काली की अराधना करते रहें।

वृषभ-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बचकर पार करें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति करीब-करीब ठीक है। लाल वस्‍तु का दान करें

मिथुन-शादी तय हो सकती है। जीवनसाथी के साथ अच्‍छे सम्‍बन्‍ध रहेंगे। चली आ रही परेशानियां दूर होंगी। अच्‍छी व्‍यवसायिक रणनीति बनाएंगे। नौकरी-चाकरी में बढ़ोत्‍तरी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-थोड़ा डिस्‍टर्बिंग दिन बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा लेकिन पहले से बेहतर होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। मानसिक चंचलता पर काबू रखें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। नवप्रेम का आगमन हो सकता है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। सफेद वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। घर में कुछ उत्‍सव हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार काफी अच्‍छा है। शनिदेव की अराधन करते रहें।

तुला-अपनों के सहयोग से बिगड़े काम भी बन जाएंगे। यदि कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो उसकी शुरुआत करें। अच्‍छा समय है। अच्‍छा हो जाएगा आपके साथ। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-धनागमन होगा। जीवनसाथी की तरक्‍की का समय है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

धनु-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

मकर-खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। हालांकि अच्‍छे कार्यों पर खर्च करेंगे। फैशन, आभूषण आदि पर खर्च हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी मध्‍यम कही जाएगी। मां काली की अराधना करें। सफेद वस्‍तु पास रखें।

कुंभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। बहुत अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत दिख रहा है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

मीन-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। जीवनसाथी तरक्‍की करेंगे। शत्रूओं से भी लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत दिख रहा है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।