कोरबा : पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम खलखो को हटाया गया, नए एसडीएम बने कौशल प्रसाद..

पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम खलखो की मुख्यालय वापसी, नए एसडीएम बने कौशल प्रसाद

कोरबा : कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा राजस्व विभाग एसडीएम अरुण कुमार खलखो को हटा कर उन्हें मुख्यालय लाया गया है। उनके स्थान पर नए एसडीएम कौशल प्रसाद होंगे। यह कार्रवाई कलेक्टर द्वारा प्रशासनिक तौर पर की गई है लेकिन क्षेत्र में चर्चा है कि पिछले दिनों पसान के पटवारी दामोदर प्रसाद तिवारी के खिलाफ एक शिकायत पर की गई त्वरित जांच और निलंबन की कार्यवाही तथा इसे लेकर हुए विरोध के बाद बने शिकवा-शिकायतों के हालातों के मद्देनजर श्री खलखो को वहां से हटाया गया है।