गौरेला पेंड्रा मरवाही : पूर्व मिलिट्री जवान वीर सिंह अपने गृह गांव में लगातार कर रहे मदद..

वीर सिंह पूर्व मिलिट्री जवान अपने गृह गांव में लगातार मदद कर रहे है

गौरेला पेंड्रा मरवाही : विदित है कि वीर सिंह ग्राम लोहारी के मूल निवासी है , और 25 वर्ष से अधिक समय तक उन्होंने देश की सेवा की है , युद्ध भी लड़े है

भारत माता से जितना इनको प्रेम है उससे अधिक अपने मातृभूमि ग्राम लोहारी को प्रेम करते है , इसलिये जब उनको पता चला की ग्राम लोहारी में एक निर्धन परिवार में शादी है , तो तत्काल आर्थिक मदद के लिये आगे आये और विश्वकर्मा परिवार को मदद पहुँचाये

आगे लोहारी निवासी प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि वीर सिंह भैया दूरभाष के माध्यम से बातचीत में गांव का हाल चाल पूछते रहते है, और जहाँ किसीको मदद की आवश्यक्ता है उसको तत्काल पूरा करते है, अभी वो राजनांदगांव में निवास कर रहे पर गांव की सेवा के लिये हमेशा तात्पर्य रहते है, ऐसे वीर जवानों को हम प्रणाम करते है जिनके अंदर देशप्रेम के साथ गांव प्रेम भी है

वही 25 वर्ष से अधिक समय से पंच उपसरपंच रहे नारायण श्रीवास से ने कहा कि वीर सिंह के ऊपर हमें गर्व है, और मैं लोहारी ग्राम में और मिल्ट्री जवानों से भी आशा करता हूं कि वो भी वीर सिंह जैसे हमारे भाई जैसे मदद करें