भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाना महंगा पड़ा,राजनीति का हुआ शिकार, प्रधान पाठक
कोरबा-पोड़ी उपरोड़ा। कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत कन्या आश्रम घरीपखना में पदस्थ प्रधान पाठक को उन पर छात्राओं के संबंध में लगे गंभीर आरोपों के कारण जांच उपरांत विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में पहली बार मीडिया से अपनी बात रखते हुए प्रधान पाठक संदीप कुमार अग्रवाल ने कहा है कि उसने जो गुनाह नहीं किया, उसकी सजा उसे मिल रही है।
प्रधान पाठक ने कहा कि उसे भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाना भारी पड़ गया है। वह शिक्षा विभाग में प्रमोशन की अनियमितताओं को लेकर कई ज्ञापन देकर अधिकारियों की नजर में आ गया जिसके कारण अधिकारी उसे टारगेट में रखे हुए थे और आज छोटे बच्चों को सामने लाकर घिनौने कृत्य का आरोप लगाकर निलंबित किया गया है। वहीं इस मामले में दुर्भावना पूर्वक प्रधान पाठक का मुख्यालय हाई स्कूल मोरगा नियत किया गया है जबकि अब तक निलंबित शिक्षक को मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में ही संलग्न किया जाता रहा है।
संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह विभाग की राजनीति का शिकार हुआ है और मानसिक व शारीरिक रूप से काफी आहत है। जिस बात का उस पर आरोप लगा है, उसके करियर में आज तक कभी ऐसा आरोप नहीं लगा है। फिलहाल प्रधान पाठक ने अपने अधिकारियों से निष्पक्ष न्याय पर भरोसा जताया है और कहा है कि कितनी भी राजनीति हो, वह हमेशा सत्य के तराजू पर खरा उतरेगा।