कटघोरा- किसान आंदोलन के समर्थन मे युंका ने प्रधानमंत्री मोदी का फुका पुतला लगाये मुर्दाबाद के नारे।युंका ने प्रधानमंत्री को बताया इतिहास का सबसे बडा हिटलर…

कटघोरा- भारत बंद देश मे चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन मे कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को किसान हित मे आंदोलन करने विहिप जारी किया था छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पुर्णचंद कोको पाढी के निर्देश पर

युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व मे कटघोरा शहीद वीर नरायण चौक मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर युंकाइयो ने जमकर नारेबाजी की युंका कार्यकारी जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिटलर तक कह दिया आज किसानो के द्वारा भारत बंद का आवहान किया था पिछले पन्द्रह दिनों से भारत के अन्नदाता किसान अपने उचित मांगों को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की हठधर्मिता कहें कि 15 दिनों में भी सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही मोदी सरकार का किसान विरोधी काला कानून वापस  लेना पड़ेगा हम हम्म अन्नदाता के साथ हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से युंका के रविन्द्र मोहन बघेल, पार्षद जय कंवर, विधायक प्रतिनिधि सौरभ शर्मा,अभिषेक कौशिक, जीतू महंत,विवेक महंत,राहुल शर्मा,दिव्यांश,एंव युंका कार्यकर्ता मजूद थे