छतीसगढ़ : जनसम्पर्क अधिकारी संघ के आह्वान पर आज जनसम्पर्क कार्यालय कोरबा के अधिकारी ,कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर किया कार्य
कोरबा/रितेश गुप्ता :: छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क अधिकारी संघ के आव्हान पर प्रदेश के सभी संभागीय और जिला मुख्यालयों के जनसम्पर्क विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी 11 अक्टूबर 2021 को काली पट्टी लगाकर काम करना तय किया गया था ..
जिसके तहत आज कोरबा जनसंपर्क कार्यालय में जनसम्पर्क कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों ने काली पट्टी लगाकर कार्य किया । अधिकारी कर्मचारी छतीसगढ़ जनसम्पर्क अधिकारी संघ के आह्वान पर अपनी विभागीय माँगो को पूरा कराने आज सांकेतिक विरोध कर रहे है। पूरे प्रदेश में आज सभी जनसम्पर्क विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने विरोधस्वरूप अपनी WhatsApp DP भी काली की हुई है। पूरे प्रदेश के जनसम्पर्क अधिकारी-कर्मचारी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल है !!